दिव्यांग लोगों के लिए UDID प्रोजेक्ट

दिव्यांग लोगों के लिए UDID प्रोजेक्ट

दिव्यांग लोगों के लिए UDID प्रोजेक्ट

  • हाल ही में, UDID Project- 2016 को लागू किया गया है ,जिसके तहत दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए केवल UDID ​​पोर्टलकाउपयोगकरकेविकलांगताकाप्रमाणपत्रजारीकरनाअनिवार्यबना दिया है।
  • UDID प्रोजेक्ट 1 जून, 2021 से लागू होगा। UDIDका फुल फ़ार्म Unique ID for Persons with Disabilities Project है।
  • इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य विकलांग व्यक्तियों के लिए एक सार्वभौमिक आईडी और विकलांगता प्रमाणपत्र प्रदान करना है।

UDIDपरियोजना के बारे में

  • इस परियोजना का उद्देश्य विकलांग व्यक्तियों के लिए एक राष्ट्रीय डाटाबेस तैयार करना है। साथ ही यह विकलांग व्यक्तियों के लिए एक UDID, अर्थात Unique Disability Identity Card जारी भी जारी किया जाएगा ।
  • इस परियोजना के माध्यम से देश भर में विकलांग व्यक्तियों के डेटा की ऑनलाइन उपलब्धता हो सकेगी साथ ही विकलांगता प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरना और आवेदन पत्र जमा करना सहज होगा ।

योजना में शामिल विकलांगता

  • इस परियोजना में व्यक्ति विकलांग अधिनियम, 1995 पर आधारित विकलांगता को ही शामिल किया गया हैं।

UDID ​​परियोजनाकेलाभ

  • यह परियोजना दस्तावेजों की कई प्रतियां बनाने की आवश्यकता को हटा देगी।UDID ​​कार्डसभीआवश्यकविवरणोंकोकैप्चरकरेगा।
  • यह भविष्य में विभिन्न लाभों का लाभ उठाने के लिए आवश्यक सत्यापन और पहचान का एकल दस्तावेज होगा।
  • यह गांव, ब्लॉक, जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर से शुरू होने वाले सभी स्तरों पर लाभार्थियों की वित्तीय प्रगति को ट्रैक करने में मदद करेगा।

स्रोत: द हिन्दू

Download Our App

MORE CURRENT AFFAIRS

 

[catlist]

Share with Your Friends

Join Our Whatsapp Group For Daily, Weekly, Monthly Current Affairs Compilations

Related Articles

Youth Destination Facilities

Enroll Now For UPSC Course