दहला बाँध पर तालिबान का कब्ज़ा
तालिबान ने हाल ही में अफगानिस्तान के दूसरे सबसे बड़े बांध ‘दहला बाँध’ पर कब्जा कर लिया है।
दहला बांध के बारे में:
दहला बांध को अरघानदाब (Arghandab) बाँध के नाम से भी जाना जाता है। यह अफगानिस्तान के कंधार प्रांत के शाह वली कोट जिले में स्थित है। इस बांध का निर्माण संयुक्त राज्य अमेरिका ने वर्ष 1952 में किया था। यह बांध अरघानदाब नदी पर निर्मित है।
अफगानिस्तान में भारत द्वारा निर्मित बांध:
काबुल नदी पर बने शहतूत बांध के निर्माण के लिए दोनों देशों के बीच एक समझौता हुआ है। अफगान-भारत मैत्री के अंतर्गत दोनों देशों ने मिलकर सलमा बाँध का निर्माण किया है ।
स्रोत – द हिन्दू