भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से वर्ष 1987 के अपूर्ण भारत-श्रीलंका समझौते के एक हिस्से के रूप में त्रिंकोमाली तेल टैंक फार्मों (Trincomalee Oil Tank Farm) का विकास करेंगे।
त्रिंकोमाली तेल टैंक फार्म, त्रिंकोमाली बंदरगाह से सटे एक ईंधन भरने वाले स्टेशन के रूप में कार्य करेंगे। वर्ष 1987 के भारत-श्रीलंकासमझौते में कहा गया था कि त्रिंकोमाली के पूर्वोत्तर प्रांत में स्थित टैंक फार्म के नवीनीकरण का कार्य दोनों देशों द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा।
यह परियोजना हिंद महासागर क्षेत्र में चीन के प्रभाव को प्रतिसंतुलित करेगी।
यह परियोजना रणनीतिक हित, श्रीलंका में भारतीय मूल के लोग और श्रीलंका में तमिल अल्पसंख्यकों के अधिकार संबंधी तीन विवादास्पद मुद्दों को भी संबोधित करती है।
स्रोत – द हिन्दू