तियानमेन चौक नरसंहार
हाल ही में चीन में ‘तियानमेन चौक नरसंहार’ की 32वीं वर्षगांठ मनाई गई।
इस नरसंहार के बारे में:
- 4 जून, 1989 में बीजिंग के तियानमेन स्क्वायर पर चीन में लोकतंत्र लाने के समर्थक इकट्ठे हुए थे, तभी प्रदर्शनकारियों पर चीनी सैनिकों द्वारा दमनकारी कार्रवाई की गई थी।
- इस कार्रवाई के दौरान हुई मौतों का कोई आधिकारिक आंकड़ा चीनी सरकार द्वारा कभी जारी नहीं किया गया है, लेकिन मानवाधिकार संगठनों के अनुमान के अनुसार इस कार्यवाही में चीनी सैनिकों द्वारा हजारों नहीं तो सैकड़ों की संख्या में लोग मारे गए थे।
- इस विरोध प्रदर्शन में भाग लेने वाले, मुख्य रूप से छात्र थे, जो चीन में लोकतंत्र, स्वतंत्र भाषण और प्रेस की स्वतंत्रता की मांग कर रहे थे।
स्रोत: द हिन्दू