डिस्क फुट बैट (यूडिस्कोपसडेंटिकुलस) चमगादड़ की खोज
हाल ही में वैज्ञानिकों की एक टीम ने मेघालय में डिस्क के आकार के चिपचिपे पैरों वाले चमगादड़ की प्रजाति डिस्क फुट बैट को खोजा है।
यह चमगादड़ बांस के बीच दरारों में रहता था, इस प्रजाति का वैज्ञानिक नाम यूडिस्कोपसडेंटिकुलस (Eudiscopusdenticulus) है।
डिस्क-फुट बैट (यूडिस्कोपसडेंटिकुलस) को नोंगखिल्लेम वन्यजीव अभयारण्य के पास लैलाड में खोजा गया है।
मुख्य तथ्य :
- इस खोज के साथ, भारत में चमगादड़ की प्रजातियों की संख्या बढ़कर 130 हो गई और मेघालय में कुल 66 हो गई।
- इस प्रजाति का मूल स्थान दक्षिणी चीन, वियतनाम, थाईलैंड और म्यांमारहै। मेघालयके पश्चिम में 1,000 किमी दूर भी इस प्रजाति के चमगादड़ मिले हैं।
- इस खोज को लेकर कहा गया कि ये प्रजाति अंगूठे और चमकीले नारंगी रंग में प्रमुख डिस्क जैसे पैड के साथ दिखने में बहुत विशिष्ट है।
नोंगखिल्लेम वन्यजीव अभयारण्य
नोंगखिल्लेम अभयारण्य मेघालय के री-भोई जिले में 29 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है। इस अभ्यारण्य में मुख्यतः बंगाल टाइगर, काला भालू, तेंदुआ एक गर्दन वाले हॉर्नबिल और ब्राउनहॉर्नबिल पक्षी आदि विलुप्तप्रायप्रजातियाँ शामिल हैं ।
स्रोत – द हिन्दू