डिजिटल इंडिया अवार्ड्स (DIA) 2022
- हाल ही में आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय के ‘स्मार्ट सिटीज़ मिशन’ ने डिजिटल इंडिया अवार्ड्स (DIA) 2022 का प्लेटिनम आइकन पुरस्कार जीता है।
- डिजिटल इंडिया अवार्ड्स, डिजिटल इंडिया विज़न को साकार करने में सरकारी संस्थाओं द्वारा प्रस्तुत अभिनव डिजिटल समाधान के लिए दिया जाता है।
- ये पुरस्कार इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) के तहत राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (NIC) आयोजित करता है।
- स्मार्ट सिटी मिशन को इसकी डेटास्मार्ट सिटीज- एम्पावरिंग सिटीज थ्रू डाटा पहल के लिए यह पुरस्कार दिया गया है।
- डेटास्मार्ट सिटीज (DSC) पहल को राष्ट्रीय शहरी डिजिटल मिशन के तहत शुरू किया गया है। इस पहल का उद्देश्य भारत के 100 स्मार्ट शहरों में बेहतर गवर्नेस के लिए डेटा की शक्ति का उपयोग करना है ।
- यह शहर के कामकाज में डेटा जागरूकता और डेटा उपयोग की संस्कृति को आत्मसात करने के लिए एक त्रि-आयामी दृष्टिकोण (पीपल, प्रोसेस व प्लेटफ़ॉर्म) का उपयोग करता है।
डेटास्मार्ट सिटीज के लाभ
- यह सेवाओं के वितरण और संसाधनों के आवंटन में अधिक दक्षता लाने के लिए बेहतर नीतियां बनाने में शहर के प्रशासकों की मदद करेगा।
- नागरिक सशक्तीकरण के माध्यम से भीड़भाड़, स्वच्छता जैसी जटिल समस्याओं का समाधान करेगा।
- नगर विषयक मुद्दों पर बहुआयामी अनुसंधान को बढ़ावा देगा।
- डेटा प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से विश्वसनीय डेटा उपलब्ध कराकर पारदर्शिता और जवाबदेही को बढ़ावा देगा ।
डेटास्मार्ट सिटीज को बढ़ावा देने के लिए की गई पहलें
स्मार्ट सिटीज़ ऑन ओपन डेटा पोर्टल का विकास किया गया है। यह शहरों के डेटा को साझा करने के लिए एक कॉमन प्लेटफॉर्म है।
डेटा के आदान-प्रदान के लिए इंडिया अर्बन डेटा एक्सचेंज प्लेटफॉर्म शुरू किया गया है।
असेसमेंट एंड मोनिटरिंग प्लेटफॉर्म फॉर लिवेबल, इंक्लूसिव एंड फ्यूचर – रेडी अर्बन इंडिया (AMPLIFI) पहल शुरू की गई है।
स्रोत – पी.आई.बी