DART मिशन डबल एस्टेरोइड रिडायरेक्शनटेस्ट मिशन नासा का पहला ग्रह रक्षा परीक्षण मिशन है। इसे, इस महीने के अंत में लॉन्च किया जाएगा।
डबल एस्टेरोइड रिडायरेक्शनटेस्ट मिशन का उद्देश्य एक नई विकसित तकनीक का परीक्षण करना है। इसके तहत किसी अंतरिक्ष यान को क्षुद्रग्रह से टकराना और इसके परिणामस्वरूप पैदा होने वाली ऊर्जा से क्षुद्रग्रह के मार्ग को बदलना शामिल है।
इस मिशन में, भविष्य में पृथ्वी की ओर आने वाले किसी क्षुद्रग्रह को रोकने के लिए तैयार की गयी नई तकनीक का परीक्षण किया जाएगा।
परीक्षण में प्रयोग किए जाने वाले अंतरिक्ष यान का लक्ष्य डायमोफर्कोस नामक एक छोटा चंद्रमा (मूनलेट) है। यह डिडिमोस नामक एक बड़े क्षुद्रग्रह की परिक्रमा करता है।
मूनलेट एक छोटा प्राकृतिक या कृत्रिम उपग्रह होता है।
स्रोत – द हिन्दू