ट्रैफिक लाइट गठबंधन
यह जर्मनी में सरकार स्थापित करने के लिए विभिन्न विचारधाराओं वाली पार्टियों का एक गठबंधन है। ‘ट्रैफिक लाइट गठबंधन’ (‘Traffic light’ coalition) की अवधारणा पार्टियों के रंगों पर आधारित है।
जैसे- जर्मनी की सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी के लिए लाल, फ्रीडेमोक्रेटिक पार्टी के लिए पीला और जर्मनी की ग्रीन पार्टी के लिए हरा।
ये पार्टियां पहली बार एक गैर-प्राकृतिक सहयोगी गठबंधन बनाने के लिए एक साथ आयीं हैं।
इस गठबंधन का मुख्य उद्देश्य जलवायु संरक्षण है। इसमें जर्मन उद्योग को जलवायु-तटस्थ बनाना और डिजिटलीकरण तथा राजकोषीय अनुशासन शामिल हैं।
स्रोत – द हिन्दू