संयुक्त राष्ट्र बाल कोष “ट्रिपल थ्रेट” शीर्षक से एक रिपोर्ट जारी
हाल ही में यूनिसेफ (UNICEF) ने संयुक्त राष्ट्र बाल कोष “ट्रिपल थ्रेट” शीर्षक से एक रिपोर्ट जारी की है।
इस रिपोर्ट में बच्चों द्वारा सामना किए जाने वाले ‘जल, साफ-सफाई और स्वच्छता (Water Sanitation Hygiene : WASH) से संबंधित खतरों के ‘तिहरे बोझ’ का परीक्षण किया गया है ।
WASH सुरक्षित पेयजल तक पहुंच, बेहतर साफ-सफाई सुविधाओं तक पहुंच और स्वच्छता के बुनियादी स्तर को बनाए रखने के लिए उपयोग की जाने वाली एक सामूहिक शब्दावली है।
तिहरे बोझ/खतरे को निम्नलिखित के रूप में परिभाषित किया गया है:
- जल या स्वच्छता संबंधी मूलभूत सेवाओं की 50 प्रतिशत से भी कम उपलब्धता होना।
- शीर्ष 20 देशों में 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों की सर्वाधिक मौतों के लिए असुरक्षित WASH पद्धतियों का उत्तरदायी होना ।
- यूनिसेफ के चिल्ड्रेन्स क्लाइमेट रिस्क इंडेक्स (CCRI) के तहत जलवायु और पर्यावरण संबंधी खतरों का उच्चतम जोखिम, शीर्ष 25 प्रतिशत देशों में होना ।
रिपोर्ट के प्रमुख निष्कर्ष:
- विश्व स्तर पर 600 मिलियन बच्चे अभी भी सुरक्षित रूप से प्रबंधित पेयजल की कमी का सामना कर रहे हैं। साथ ही 689 मिलियन हाइजीन ( स्वच्छता) से जुड़ी बुनियादी सेवाओं से वंचित हैं ।
- असुरक्षित WASH के कारण हर साल 5 वर्ष से कम आयु के 4 लाख बच्चों की मौत हो जाती है।
- तिहरे खतरे का बोझ उप-सहारा अफ्रीका के 10 देशों में सबसे अधिक है।
प्रमुख सिफारिशें:
- 2030 तक WASH से संबंधित सतत विकास लक्ष्यों (SDGs) को पूरा करने के लिए मौजूदा निवेश को बढ़ाने की आवश्यकता है।
- WASH क्षेत्रक और समुदायों में लचीलेपन को मजबूत करने की जरूरत है।
- जल और स्वच्छता संबंधी सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रभावी एवं जवाबदेहपूर्ण समन्वय तथा क्षमता को बढ़ावा दिया जाना चाहिए ।
स्रोत – यूनिसेफ