हाल ही में, विधि और न्याय मंत्री ने सिटीजन टेली-लॉ मोबाइल ऐप लॉन्च किया है। टेली-लॉ न्याय विभाग की एक पहल है। इसे डिजिटल इंडिया योजना के तहत विकसित किया गया है। यह पहल देश में प्री-लिटिगेशन तंत्र को मजबूत करेगी। इस सेवा का ऐप संस्करण इसके पहुंच एवं विस्तार को तीव्र करने में मदद करेगा। साथ ही, यह नागरिक केंद्रित न्याय वितरण तंत्र की दिशा में भी सुधार करेगा। टेली-लॉ, शिकायत के शीघ्र निवारण के लिए लाभार्थी को कानूनी सलाह या परामर्श प्राप्त करने में मदद करता है। इसके अतिरिक्त ऐसे परामर्श प्राप्त करने के लिए एक पैनल में वकीलों के साथ जुड़ने की सुविधा भी प्रदान करता है।
स्रोत – द हिन्दू