टी.वी. सोमनाथान नए वित्त सचिव
- हाल ही में केंद्रीय वित्त मंत्रालय में व्यय सचिव (Expenditure Secretary) रहे टी.वी. सोमनाथन को भारत का वित्त सचिव नियुक्त किया गया है ।
- टी.वी. सोमनाथन 1987 बैच के तमिलनाडु कैडर के IAS अधिकारी हैं।सोमनाथन को दिसंबर 2019 में व्यय सचिव बनाया गया था ।
- विदित हो कि वित्त मंत्रालय में सभी सचिवों में सबसे वरिष्ठ को वित्त सचिव नामित किया जाता है,टी.वी. सोमनाथान वित्त मंत्रालय में सभी सचिवों में सबसे वरिष्ठ थे।
- वित्त सचिव के तौर पर टी.वी. सोमनाथान की नियुक्ति को अंतिम मंज़ूरी केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा नियुक्त समिति द्वारा दी गई है।
- टी.वी. सोमनाथान ने कलकत्ता विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में पीएचडी डिग्री हासिल की है, इसके अलावा उन्होंने हार्वर्डबिज़नेस स्कूल से ‘एग्ज़ीक्यूटिवडेवलपमेंटप्रोग्राम’ डिप्लोमा भी प्राप्त किया है।
स्रोत – इंडियन एक्सप्रेस