टीवीएस-2 एम (TVS-2M) परमाणु ईंधन

टीवीएस-2 एम (TVS-2M) परमाणु ईंधन

  • हाल ही में रूस ने कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा संयंत्र के लिए भारत को TVS-2M परमाणु ईंधन की पहली खेप की आपूर्ति की है।
  • रूस के ‘रोसाटॉम स्टेट कॉरपोरेशन’ द्वारा दिया गया यह ईंधन मौजूदा परमाणु ईंधन की तुलना में अधिक विश्वसनीय और लागत प्रभावी है।
  • TVS-2M में यूरेनियम संवर्धन के साथ मिश्रित यूरेनियम- गैडोलिनियम ऑक्साइड होता है, जो यूरेनियम डाइऑक्साइड के साथ मिश्रित होता है, लेकिन यहां ज्वलनशील अवशोषक छड़ें (BARs) नहीं होती हैं।
  • BARs में न्यूट्रॉन-अवशोषक सामग्री होती है। इसे एक दाबित जल रिएक्टर की गाइड ट्यूब में डाला जाता है।

TVS-2M का महत्व

  • फ्यूल-बंडल की कठोरता के कारण यह अधिक कुशल और अधिक कंपन प्रतिरोधी है।
  • बेहतर यूरेनियम क्षमता पूर्ववर्ती ईंधन की तुलना में एक TVS-2M असेंबली में 6% अधिक ईंधन सामग्री होती है।
  • 18 महीने के ईंधन चक्र में कुशलता से उपयोग होता है।

कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा संयंत्र(Kudankulam Nuclear Power Plant)

  • कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा संयंत्र भारत का सबसे बड़ा परमाणु ऊर्जा केंद्र है ।
  • यह तमिलनाडु के तिरुनेलवेली जिले के कुडनकुलम में स्थित है। इसे भारत ने रूस के साथ संयुक्त सहयोग से बनाया है।

स्रोत – पी.आई.बी.

Download Our App

More Current Affairs

Share with Your Friends

Join Our Whatsapp Group For Daily, Weekly, Monthly Current Affairs Compilations

Related Articles

Youth Destination Facilities

Enroll Now For UPSC Course