जीवन वायु उपकरण
हाल ही में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रोपड़ द्वारा देश का पहला विद्युत मुक्त सतत सकारात्मक वायु मार्ग दाब (CPAP) उपकरण जीवन वायु (Jivan Vayu) विकसित किया गया है।
मुख्य बिंदु
विदित हो कि,यह देश का ऐसा पहला उपकरण है, जो बिना बिजली के भी काम करता है, और अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर व ऑक्सीजन पाइपलाइन जैसी दोनों प्रकार की ऑक्सीजन उत्पादन इकाइयों के लिए सफलता पूर्वक कार्य करेगा है।
CPAP क्या है?
निरंतर सकारात्मक वायुमार्ग दबाव (Continuous Positive Airway Pressure – CPAP), व्यक्ति के सोते समयसांस लेने में समस्या को‘नींद स्वास अवरोध’ (स्लीप एपनिया) कहा जाता है, CPAP ऐसे मरीजों के लिए एक उपचार कीपद्धति है।यह मशीन आसानी से सांस लेने को लेकर हवा के रास्ते को खुला रखने हेतु हल्के वायु दाब का उपयोग करती है।
स्रोत – पी आई बी