अंतर्राष्ट्रीय सड़क यातायात पर अभिसमय (जिनेवा कन्वेंशन), 1949
हाल ही में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने इस अभिसमय के अनुपालन में देश भर में अंतर्राष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट (IDP) जारी करने के लिए प्रक्रिया के मानकीकरण पर अधिसूचना जारी की है।
- यह अभिसमय एक अंतर्राष्ट्रीय संधि है। यह अनुबंधित पक्षों के बीच कुछ समान नियम बनाकर अंतर्राष्ट्रीय सड़क यातायात के विकास और सुरक्षा को बढ़ावा देती है।
- भारत, इस अभिसमय का हस्ताक्षरकर्ता है। इसलिए, इसे अन्य देशों के साथ पारस्परिक आधार पर इसके उपबंधों को स्वीकार करने के लिए इस कन्वेंशन की शर्त के अनुसार IDP जारी करना आवश्यक है।
स्रोत –द हिन्दू