क्वाड नेताओं का वर्ष 2022 का चौथा शिखर सम्मेलन संपन्न

क्वाड नेताओं का वर्ष 2022 का चौथा शिखर सम्मेलन संपन्न

हाल ही में क्वाड नेताओं का वर्ष 2022 का चौथा शिखर सम्मेलन टोक्यो में संपन्न हुआ।

चौथे क्वाड (QUAD) शिखर सम्मेलन में एक स्वतंत्र और मुक्त हिंद-प्रशांत क्षेत्र के प्रति मजबूत प्रतिबद्धता को दोहराया गया है। क्वाड के सदस्यों ने अंतर्राष्ट्रीय-नियम आधारित व्यवस्था को बनाए रखने के संकल्प की फिर से पुष्टि की है।

चौथे क्वाड शिखर सम्मेलन के मुख्य निष्कर्ष

  • क्वाड राष्ट्र भू-पर्यवेक्षण आधारित निगरानी और सतत विकास रूपरेखा बनाने पर सहमत हुए हैं। यह रूपरेखा अवैध, अविनियमित और असुरक्षित (Illegal, Unregulated and Unprotected: IUL) मत्स्यन से निपटने पर लक्षित है।
  • नेताओं ने क्वाड सैटेलाइट डेटा पोर्टल के माध्यम से क्वाड देशों को भू-पर्यवेक्षण डेटा के लिए संसाधन उपलब्ध कराने पर सहमति व्यक्त की। इसके माध्यम से जलवायु से जुड़ी घटनाओं, आपदा की तैयारी और समुद्री संसाधनों के सतत उपयोग की निगरानी में मदद की जाएगी।
  • अगले पांच वर्षों में हिंद-प्रशांत क्षेत्र में 50 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक की अवसंरचना सहायता और निवेश की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
  • G20 कॉमन फ्रेमवर्क के तहत कर्ज के मुद्दों से निपटने के लिए जरूरतमंद देशों की क्षमताओं को मजबूत किया जायेगा।
  • इसके अलावा, क्वाड ऋण प्रबंधन संसाधन पोर्टल के माध्यम से ऋण उपलब्धता और पारदर्शिता को बढ़ावा दिया जायेगा।
  • क्वाड क्लाइमेट चेंज एडेप्टेशन एंड मिटिगेशन पैकेज (Q-CHAMP) का शुभारंभ किया गया है। इस पहल की दो थीम हैं: शमन और अनुकूलन।
  • हिंद-प्रशांत क्षेत्र में मानवीय सहायता और आपदा राहत (HADR) पर क्वाड साझेदारी की स्थापना की गयी है। यह पहल इस क्षेत्र में आपदाओं के मामले में सहयोग को मजबूत करेगी, और इनसे प्रभावी ढंग से निपटेगी।
  • पहले क्वाड साइबर सुरक्षा दिवस की शुरुआत की जाएगी। यह दिवस क्वाड, हिंद-प्रशांत और इनसे परे क्षेत्र के व्यक्तियों को साइबर खतरों से बेहतर तरीके से बचने के लिए जागरूक करेगा।

क्वाड क्या है?

  • क्वाड ऑस्ट्रेलिया, भारत, जापान और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच एक अनौपचारिक रणनीतिक संवाद है। इसे पहले चतुष्पक्षीय सुरक्षा वार्ता (Quadrilateral Security Dialogue) कहा जाता था।
  • इसका उद्देश्य इन 4 देशों के बीच आर्थिक, राजनयिक और सैन्य संबंधों को गहरा करना है।
  • वर्ष 2004 में हिंद महासागर में विनाशकारी सुनामी के बाद क्वाड एक सामान्य साझेदारी के रूप में शुरू हुआ था।
  • क्वाड नेताओं ने वर्ष 2021 में अपना पहला औपचारिक शिखर सम्मेलन आयोजित किया ।

स्रोत द हिन्दू

Download Our App

MORE CURRENT AFFAIRS

Share with Your Friends

Join Our Whatsapp Group For Daily, Weekly, Monthly Current Affairs Compilations

Related Articles

Youth Destination Facilities

Enroll Now For UPSC Course