दक्षिण प्रशांत द्वीपीय देशों ने चीन के क्षेत्रीय सुरक्षा समझौते को खारिज किया
हाल ही में दक्षिण प्रशांत द्वीपीय देशों ने चीन के क्षेत्रीय सुरक्षा समझौते को खारिज किया है ।
प्रशांत महासागर के 10 द्वीपीय देशों ने चीन द्वारा प्रस्तावित प्रारूप व्यापार और सुरक्षा विज्ञप्ति पर समझौते को अस्वीकार कर दिया।
ये 10 देश इन समझौतों के पीछे चीनी उद्देश्यों से चिंतित थे।
इन देशों में शामिल हैं–
फिजी, समोआ, टोंगा, किरिबाती, पापुआ न्यू गिनी, वानुअतु, सोलोमन द्वीप, पूर्वी तिमोर, नीयू आदि।
- चीन ने इस क्षेत्र के साथ आर्थिक और सुरक्षा, दोनों मोर्चों पर अपने संबंधों को लगातार मजबूत किया है। उदाहरण के लिए, चीन के साथ प्रशांत के द्वीपीय देशों के व्यापार का मूल्य ऑस्ट्रेलिया के साथ उनके व्यापार के मूल्य से अधिक हो गया है। इसके अतिरिक्त, सोलोमन द्वीप ने चीन के साथ एक सुरक्षा समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
- यह समझौता चीन को अपने पुलिस/सुरक्षा कर्मियों को यहां भेजने की अनुमति देगा। साथ ही, चीनी नौसैनिक जहाजों को इस द्वीप के बंदरगाहों का उपयोग करने की भी अनुमति मिल जायेगी।
स्रोत –द हिन्दू