चीन की सिनोवैक कोविड-19 वैक्सीन
हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चीन की सिनोवैक कोविड-19 वैक्सीन (Sinovac COVID-19 vaccine) को आपातकालीन उपयोग के लिए मंजूरी प्रदान कर दी है।
WHO की अनुमति प्राप्त करने वाला यह चीन द्वारा निर्मित दूसरा टीका है। इससे पहले ‘सिनोफार्म’ (Sinopharm), WHO द्वारा अनुमोदित होने वाला पहला चीन निर्मित टीका था।
आपातकालीन उपयोग सूची
विश्व के कई देशो खासतौर से उन देशों के लिए जिनके स्वयं के अंतरराष्ट्रीय मानक नियामक नहीं है,उनके लिए इन वैक्सीन की मजूरी मिलने से लाभ पहुंचेगा ,क्योंकि आपातकालीन उपयोग सूची में शामिल होने से किसी वैक्सीन को शीघ्रता से आयात करने और वितरित करने का मार्ग प्रशस्त होता है।
स्रोत – द हिन्दू