चीन का ‘फेंग्युन 4B’ मौसम उपग्रह
हाल ही में, वर्ष 2021 के अपने 16वें कक्षीय प्रक्षेपण के साथ चीन ने ‘फेंग्युन-4B’ मौसम उपग्रह को भू-समकालिक स्थानांतरण कक्षा में सफलतापूर्वक प्रक्षेपित कर दिया है।
‘फेंग्युन-4B’ उपग्रह का वज़न 5,400 किलोग्राम है। इसका उपयोग मुख्य तौर पर‘मौसम विश्लेषण एवं पूर्वानुमान और पर्यावरण तथा आपदा निगरानी’ आदि के लिए किया जाएगा।
मुख्य बिंदु
- इस उपग्रह से चीन के वातावरण की उच्च आवृत्ति निगरानी और कई छोटे पैमाने एवं छोटी अवधि की मौसमी गतिविधियोंकी अवलोकन क्षमता में सटीकता आएगी।
- इसका कार्यकालसात वर्ष का होगा तथा यह 7 वर्ष तक पृथ्वी से 35,786 किलोमीटर की ऊँचाई पर भूस्थैतिक कक्षा में परिक्रमण करेगा ।
- इससे पहले वर्ष 2016 के अंत में ‘फेंग्युन-4A’ लॉन्च किया गया था। इस उपग्रह से ‘फेंग्युन-4B’ का कार्यकाल पाँच वर्ष अधिक होगा।
- इस उपग्रह को ‘शंघाई एकेडमी ऑफ स्पेसफ्लाइट टेक्नोलॉजी’ (SAST) और ‘चाइना एकेडमी ऑफ लॉन्च व्हीकल टेक्नोलॉजी’ (CALT) द्वारा निर्मित किया गया है।
- ‘SAST’ और ‘CALT’ दोनो चाइना एयरोस्पेस साइंस एंड टेक्नोलॉजी कॉर्पोरेशन (CASC) की अनुषंगी कंपनियाँ हैं।
- ‘फेंग्युन-4’ शृंखला के मौसम संबंधी उपग्रह भूस्थिर मौसम उपग्रहों की एक नई जनरेशन है।
स्रोत: द हिन्दू