चिनाब नदी
हाल ही में, पाकिस्तान ने कश्मीर में चिनाब नदी पर रतले और क्वार जलविद्युत परियोजनाओं के निर्माण पर आपत्ति जताई है।
चिनाब नदी हिमाचल प्रदेश के लाहौल और स्पीति घाटी में चंद्रा और भागा नामक दो नदियों (बारालाचा ला दर्रे से उदगम) के संगम से बनती है।
यह जम्मू और कश्मीर के डोडा जिले में प्रवेश करने से पहले पांगी घाटी (पीर पंजाल श्रेणी के समानांतर) से होकर प्रवाहित होती है। जम्मू-कश्मीर के अखनूर से होते हुए सियालकोट (पाकिस्तान) में प्रवेश करती है।
पाकिस्तान में झेलम, रावी और सतलुज नदियां चिनाब में मिल कर पंजनद नदी बनाती हैं। सिंधु नदी से मिलने के बाद यह अरब सागर में विलीन हो जाती है।
स्रोत –द हिन्दू