हाल ही में, सुप्रीम कोर्ट ने सुरक्षा व पर्यावरण संबंधी चिंताओं के समाधान के लिए चार धाम राजमार्ग परियोजना पर सावधानी से आगे बढ़ने पर बल दिया है।
वर्ष 2016 में चार धाम राजमार्ग परियोजना CDHP की योजना पर कार्य शुरू किया गया था। इसके द्वारा उत्तराखंड के चार प्रमुख मंदिरों- बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री को शामिल करते हुए चार धाम सर्किट में सभी मौसम में कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए पहाड़ी सड़कों को चौड़ा किया जाना है।
रक्षा चिंताएं: रक्षा मंत्रालय ने तीन राष्ट्रीय राजमार्गोंऋषिकेश से माणा, ऋषिकेश से गंगोत्री और टनकपुर से पिथौरागढ़ पर सुरक्षा संबंधी चिंताएं व्यक्त की थी। ये सामरिक महत्व की सड़कें हैं और चीन की सीमा तक जाती हैं।
पर्यावरण संबंधी चिंताएँ: हिमालयी पारिस्थितिकी पर इनके संभावित प्रभाव
स्रोत – द हिन्दू