यूनिसेफ द्वारा ‘चाइल्ड, वैक्सीनेशन रिपोर्ट‘ जारी
हाल ही में यूनिसेफ ने ‘द स्टेट ऑफ़ द वर्ल्डस चिल्ड्रन (SOWC) 2023: फॉर एव्री चाइल्ड, वैक्सीनेशन रिपोर्ट’ जारी की है।
यह रिपोर्ट बाल्यावस्था में टीकाकरण को प्राथमिकता देने का एजेंडा प्रस्तुत करती है।
इसमें समानता को बढ़ावा देने और टीकाकरण कवरेज को संधारणीय रूप से आगे बढ़ाने के लिए टीकाकरण एजेंडा 2030 तथा गावी (Gavi) रणनीति 5.0 में शामिल वैश्विक रणनीतियों का आधार के रूप में उपयोग किया गया है।
- निम्नलिखित के माध्यम से हर जगह प्रत्येक बच्चे को टीकाकरण उपलब्ध कराना,
- महामारी के दौरान टीकाकरण से वंचित रह गए बच्चों का टीकाकरण करना,
- जीरो – डोज़ (अनुपलब्ध या छूट हुए) और अधूरे – टीकाकरण वाले बच्चों की पहचान करना ।
- भारत, जीरो डोज़ वाले बच्चों की सर्वाधिक संख्या वाले शीर्ष 20 देशों में शामिल था ।
- समुदायों से संपर्क करके टीकाकरण की मांग को बढ़ाना;
- लैंगिक बाधाओं से निपटना तथा स्वास्थ्य प्रणालियों में जवाबदेही पर पुनर्विचार करना ।
भारत में, डिजिटल हेल्थ प्लेटफॉर्म TeCHO + ( टेक्नोलॉजी इनेबल्ड कम्युनिटी हेल्थ ऑपरेशंस) और इलेक्ट्रॉनिक वैक्सीन इंटेलिजेंस नेटवर्क (EVIN) ने टीकाकरण कवरेज को बढ़ाया है। साथ ही, डेटा एंट्री क्षमता में भी वृद्धि की है ।
स्रोत – द हिन्दू