चाइना प्लस – वन रणनीति

चाइना प्लस वन रणनीति

हाल ही में चाइना प्लस वन रणनीति के तहत भारतीय सक्रिय औषध सामग्री (Active Pharmaceutical Ingredients : APIs) कंपनियों को लाभ मिलना शुरू हो गया है।

  • भारतीय कंपनियां चाइना प्लस वन रणनीति के तहत स्पष्ट रूप से प्राथमिक विकल्प के रूप में उभर रही हैं।
  • ‘चाइना प्लस – वन’ एक व्यावसायिक रणनीति है। इसके तहत कंपनियां केवल चीन में ही निवेश करने से बचने और चीन से अलग अन्य देशों में भी निवेश करने संबंधी रणनीति अपना रही हैं।
  • यह चीन पर अत्यधिक निर्भरता से जुड़े जोखिमों को कम करती है।
  • API औषधि उत्पादों (टैबलेट, कैप्सूल, क्रीम, इंजेक्शन योग्य उत्पादों आदि) का जैविक रूप से सक्रिय घटक है। यह उद्देश्य अनुरूप प्रभाव पैदा करता है।
  • वर्ष 2020 में, चीन APIs का दुनिया का सबसे बड़ा विनिर्माता था। उसके बाद अमेरिका और भारत का स्थान था ।
  • वर्ष 2020 में भारत का API उद्योग लगभग 79,800 करोड़ रुपये का था। वर्ष 2026 तक इसके 131,000 करोड़ रुपये तक पहुंचने की संभावना है।

चाइना प्लस-वन रणनीति के तहत भारतीय API उद्योग के पक्ष में निम्नलिखित कारक योगदान दे रहे हैं:

  • चीन ने APIs और मध्यवर्ती सामग्रियों की लागत में वृद्धि कर दी है।
  • चीन में औषधि मानकों को बढ़ा दिया गया है। साथ ही, श्रमिकों के पारिश्रमिक में भी वृद्धि हुई है।
  • महामारी की वजह से आपूर्ति श्रृंखला बाधित हुई है।
  • भारतीय API उद्योग की उच्च गुणवत्ता वाली अनुसंधान क्षमताओं का पिछला रिकॉर्ड भी बेहतर रहा है।
  • भारत में कार्यबल अधिक है और वे कम पारिश्रमिक पर उपलब्ध हैं।

सरकार की प्रमुख पहलें

  • मुख्य प्रारंभिक सामग्री (Key Starting Materials) / औषध मध्यवर्ती और APIs के घरेलू विनिर्माण के लिए उत्पादन से संबद्ध प्रोत्साहन (PLI) योजना शुरू की गई है
  • बल्क ड्रग पार्क को प्रोत्साहन देने के लिए योजना चलाई जा रही है।

स्रोत – द हिन्दू

Download Our App

More Current Affairs

Share with Your Friends

Join Our Whatsapp Group For Daily, Weekly, Monthly Current Affairs Compilations

Related Articles

Youth Destination Facilities

Enroll Now For UPSC Course