ग्लोबल ड्रग पॉलिसी इंडेक्स
यह दवा नीतियों और उनके कार्यान्वयन का एक डेटा-संचालित वैश्विक विश्लेषण है। यह दवा नीति के क्षेत्र में एक आवश्यक जवाबदेही और मूल्यांकन तंत्र प्रदान करता है। ग्लोबल ड्रग पॉलिसी इंडेक्स GDPI, हार्म रिडक्शन कंसोर्टियम की एक परियोजना है।
- यह दवा नीति के पांच व्यापक आयामों, यथा- आपराधिक न्याय, अत्यधिक प्रतिक्रिया, स्वास्थ्य और नुकसान में कमी, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नियंत्रित दवाओं तक पहुंच तथा विकास में परिचालनरत 75 संकेतकों से बना है।
- नॉर्वे और न्यूजीलैंड मानवोचित एवं स्वास्थ्य-संचालित दवा नीतियों में अग्रणी देश हैं। ब्राजील, युगांडा और इंडोनेशिया अंतिम तीन स्थान पर हैं। 30 देशों में भारत का 18वां स्थान है।
स्रोत – द हिंदू