नेट जीरो के लिए ग्लासगो वित्तीय गठबंधन (GFANZ) स्थापित

नेट जीरो के लिए ग्लासगो वित्तीय गठबंधन (GFANZ) स्थापित

हाल ही में नेट जीरो के लिए ग्लासगो वित्तीय गठबंधन (GFANZ) स्थापित किया गया है ।

GFANZ ग्लासगो वित्तीय गठबंधन को मूल रूप से अप्रैल 2021 में प्रस्तुत किया गया था। इसे अग्रणी वित्तीय संस्थानों के लिए एक मंच के रूप में स्थापित किया गया है। इसका उद्देश्य पेरिस समझौते के अनुरूप अर्थव्यवस्था के विकार्बनीकरण के माध्यम से शुद्ध-शून्य (नेट जीरो) उत्सर्जन वाली वैश्विक अर्थव्यवस्था को प्राप्त करने के प्रयासों में तेजी लाना है।

  • इसे संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन फ्रेमवर्क कन्वेंशन (UNFCCC) के क्लाइमेट एक्शन चैंपियंस एवं COP26 प्रेसीडेंसी के साथ संयुक्त राष्ट्र जलवायु कार्रवाई और वित्त केलिए विशेष दूत द्वारा लॉन्च किया गया था।
  • “नेट जीरो” का उद्देश्य वर्ष 2050 तक शुद्ध-शून्य उत्सर्जन के लक्ष्य को प्राप्त करना है।
  • इसका लक्ष्य संयुक्त राष्ट्र के “रेस टू जीरो” अभियान के अनुरूप है। यह वर्ष 2030 तक वैश्विक उत्सर्जन को आधा करने के लिए कठोर और तत्काल कार्रवाई करने हेतु कंपनियों, शहरों, क्षेत्रों, वित्तीय तथा शैक्षणिक संस्थानों सहित गैर-राज्य अभिकर्ताओं को एकजुट करता है।
  • GFANZ के तहत सदस्यों के रूप में नेट जीरो बैंकिंग अलायंस, नेट जीरो एसेट मैनेजर्स इनिशिएटिव, नेट जीरो एसेट ओनर्स एलायंस, नेट जीरो इंश्योरेंस अलायंस, नेट जीरो फाइनेंशियल सर्विस प्रोवाइडर्स एलायंस आदि शामिल हैं।
  • संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम वित्त पहल (UNEP FI) द्वारा आयोजित किया गया नेट-जीरो बैंकिंग एलायंस (NZBA), नवीनतम नेट जीरो गठबंधन है।

अन्य नेट-जीरो गठबंधनों में शामिल हैं

  • नेट जीरो एसेट मैनेजर्स इनिशिएटिव और यूएन आयोजित नेट-ज़ीरो एसेट ओनर एलायंस आदि।
  • इससे पहले, वर्ष 2019 में, संयुक्त राष्ट्र महासभा ने अपने “उत्तरदायी बैंकिंग सिद्धांतों को भी लॉन्च किया था। इसके तहत बैंक “स्थायी प्रथाओं को प्रोत्साहित करने के लिए अपने ग्राहकों के साथ कार्य करने और व्यावसायिक रणनीतियों को संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्यों के साथ संरेखित करने हेतु सहमत हुए थे।

स्रोत – द हिन्दू

Download Our App

More Current Affairs

Share with Your Friends

Join Our Whatsapp Group For Daily, Weekly, Monthly Current Affairs Compilations

Related Articles

Youth Destination Facilities

Enroll Now For UPSC Course