बिगड़ती वायु गुणवत्ता को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र को ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान GRAP के तहत कार्रवाई करने के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया गया है।
GRAP
- यह विभिन्न राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता सूचकांक (AO) श्रेणियों – मध्यम और खराब, बहुत खराब, गंभीर तथा गंभीर + या आपातकालीन के आधार पर एक श्रेणीबद्ध प्रतिक्रिया है।
- GRAP को वर्ष 2017 में केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय द्वारा अधिसूचित किया गया था। यह प्रदूषण के स्तर के आधार पर वायु प्रदूषण को कम करने के लिए उठाए जाने वाले आपातकालीन उपायों का एक समूह है।
- ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान को एम.सी. मेहता बनाम भारत संघ वाद में सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के अनुसरण में लाया गया था।
स्रोत – द हिन्दू