ग्रेट इंडियन बस्टर्ड के शिकार की समस्या

ग्रेट इंडियन बस्टर्ड के शिकार की समस्या

हाल ही में पाकिस्तान के चोलिस्तान के एक संरक्षित क्षेत्र में शिकारियों ने दो ग्रेट इंडियन बस्टर्ड की गोली मारकर हत्या कर दी।

प्रमुख बिंदु:

  • विदित हो कि ग्रेट इंडियन बस्टर्डभारत का सबसे गंभीर रूप से लुप्तप्राय पक्षी है, जिसे राजस्थान का राज्य पक्षी घोषित किया गया है ।
  • इसकी सर्वाधिक आबादी राजस्थान और गुजरात में ही पाई जाती है एवं महाराष्ट्र, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में यह प्रजाति कम संख्या में पाई जाती है।
  • ग्रेट इंडियन बस्टर्डको अंतर्राष्ट्रीय प्रकृति संरक्षण संघ (आईयूसीएन) की रेड लिस्ट में गंभीर रूप से संकटग्रस्त प्रजाति घोषित किया गया है ।
  • वन्यजीवों एवं वनस्पतियों की लुप्तप्रायप्रजातियों के अंतर्राष्ट्रीय व्यापार पर अभिसमय (CITES) में इसे परिशिष्ट-1 के अंतर्गत शामिल किया है एवं वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 के तहत इसको अनुसूची 1 में रखा गया है ।

प्रमुख परियोजना

  • भारत का पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालयइनकी सुरक्षा के लिए ‘इंडियन हैबिटेटइंप्रूवमेंटएंडकंज़र्वेशनब्रीडिंग ऑफ ग्रेट इंडियन बस्टर्ड-एन इंटीग्रेटेडअप्रोच’ नामक एक कार्यक्रम चला रही है, जिसका उद्देश्य ग्रेट इंडियन बस्टर्ड्स की संख्या में वृद्धि करना है ।
  • राजस्थान सरकार ने इस प्रजाति के प्रजनन हेतु सुरक्षित आवासों के निर्माण हेतु ‘प्रोजेक्टग्रेट इंडियन बस्टर्ड’कार्यक्रम को लॉन्च किया है।

स्रोत – द हिन्दू

Download Our App

More Current Affairs

Share with Your Friends

Join Our Whatsapp Group For Daily, Weekly, Monthly Current Affairs Compilations

Related Articles

Youth Destination Facilities

Enroll Now For UPSC Course