ग्रीन हाइड्रोजन आधारित माइक्रोग्रिड परियोजना शुरू
हाल ही में, NTPC ने आंध्र प्रदेश के सिम्हाद्री में भारत की पहली ग्रीन हाइड्रोजन आधारित माइक्रोग्रिड परियोजना शुरू की है ।
यह बड़े पैमाने पर हाइड्रोजन ऊर्जा मंडारण परियोजनाओं की प्रणेता होगी।
हरित हाइड्रोजन का उत्पादन जल को हाइड्रोजन और ऑक्सीजन में विभाजित करके किया जाता है। इस उत्पादन प्रक्रिया में पवन और सौर जैसे अक्षय ऊर्जा स्रोतों द्वारा संचालित इलेक्ट्रोलाइजर का उपयोग किया जाता है।
यह परियोजना देश के दूर-दराज के क्षेत्रों (जैसे लद्दाख) को विकार्बनीकरण (Decarbonizing) का लाभ प्रदान करेगी। साथ ही, इसकी विशेषताओं जैसे संधारणीयता, भंडारण करने में आसानी आदि के कारण स्वच्छ ऊर्जा लक्ष्यों को पूरा करने में मदद मिलती है।
स्रोत – द हिन्दू