ग्रीन सीमेंट / हरा सीमेंट को ग्लोबल सीमेंट एंड कंक्रीट एसोसिएशन (GCCA) के एक संभावित विकल्प के रूप में देखा जा रहा है।
- GCCA ने ग्लासगो बैठक में नेट-जीरो लक्ष्य की प्राप्ति के लिए ‘कंक्रीट फ्यूचर 2050 रोडमैप’ प्रस्तुत किया था।
- ग्रीन सीमेंट एक पर्यावरण अनुकूल उत्पाद है, जो सीमेंट उत्पादन के कार्बन फुटप्रिंट को कम करने में मदद कर सकेगा।
- यह ऊर्जा-कुशल है, इसमें निम्न कार्बन उत्पादन विधियां, नए सीमेंट संयोजन, जियो-पॉलिमर, कार्बन नेगेटिव सीमेंट और नए कंक्रीट उत्पाद शामिल हैं।
- इसका उत्पादन सीमेंट की खपत को कम करेगाइसके प्रमुख कच्चे माल में वात्या-भट्टी (blast furnaces) से निष्कर्षित धातु मल (slag) और फ्लाई ऐश जैसे औद्योगिक अपशिष्ट शामिल हैं।
स्रोत – द हिन्दू