विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा गैर संचारी रोग (NCDs) का वास्तविक प्रसार रिपोर्ट
हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने ‘अदृश्य संख्याएं: गैर संचारी रोग (NCDs) का वास्तविक प्रसार रिपोर्ट जारी की है।
NCDs को चिरकालिक बीमारियां भी कहा जाता है। कैंसर, मधुमेह आदि इसके प्रमुख उदाहरण हैं। ये आनुवंशिक, शारीरिक, पर्यावरणीय और व्यवहार संबंधी कारकों के संयोजन के परिणामस्वरूप होती हैं।
- WHO की इस रिपोर्ट के अनुसार, विश्व में 74 प्रतिशत मौतों के लिए NCDs जिम्मेदार हैं। हालांकि, आवश्यक उपाय करने से वर्ष 2030 तक NCDs से होने वाली कम-से-कम 39 मिलियन मौतों को टाला जा सकता है।
- रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि स्वास्थ्य के लिए बाह्य सहायता का केवल 5% ही NCDs की रोकथाम और नियंत्रण में उपयोग किया जाता है।
- कोविड-19 के प्रभावों ने NCDS से पीड़ित लोगों की स्थिति को बदतर बना दिया है।
- NCDs कार्य स्थल पर निम्न-उत्पादकता, समय से पहले सेवानिवृत्ति और आउट ऑफ पॉकेट व्यय के माध्यम से अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाते हैं।
प्रमुख सिफारिशें
- NCDs की रोकथाम और नियंत्रण के लिए वैश्विक कार्य योजना हेतु कार्यान्वयन रोडमैप 2023-2030 पर बल दिया गया है।
- NCDS को प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल से एकीकृत करने और सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज का समर्थन करने की जरूरत है।
- NCDS संबंधी सेवाओं को सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज के लिए मूल हितलाभ पैकेज में शामिल किया जाना चाहिए।
- अस्वास्थ्यकर खाद्य पदार्थों के विज्ञापन को प्रतिबंधित किया जाना चाहिए। साथ ही, अस्वास्थ्यकर उत्पादों पर कर आरोपित किए जाने चाहिए।
- यह रिपोर्ट ग्लोबल NCD कॉम्पैक्ट 2020-2030 की शुरुआत के अनुसरण में जारी की गई है। ग्लोबल NCD कॉम्पैक्ट का उद्देश्य NCDS की रोकथाम और नियंत्रण पर प्रगति में तेजी लाना है।
- यह WHO के NCDs विभाग की एक उच्च स्तरीय फ्लैगशिप पहल है।
- इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सदस्य देश ऐसी नीतियों और कार्यक्रमों को अपनाएं, जो बेहतर NCDS रोकथाम परिणाम प्रदान करें। साथ ही, NCD से ग्रसित लोगों के जीवन को बचाया जा सके।
अन्य संबंधित सुर्खियां:
- भारत ने अपनी उच्च रक्तचाप नियंत्रण पहल के लिए संयुक्त राष्ट्र पुरस्कार जीता है।
- यह पहल राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत मौजूदा प्राथमिक स्वास्थ्य प्रणाली के भीतर उच्च रक्तचाप की समस्या से निपटने के लिए शुरू की गई है।
स्रोत – द हिन्दू