गुरु तेगबहादुर जी का 400वां प्रकाश पर्व मनाया गया
गुरु तेगबहादुर जी का 400वां प्रकाश पर्व मनाया गया
- हाल ही में गुरु तेगबहादुर जी 400 प्रकाश पर्व मनाने लिए एक उच्च स्तरीय समिति की बैठक का आयोजन किया गया।इस आयोजन की अध्यक्षता भारत के प्रधानमंत्री द्वारा की गई है ।
- प्रकाश पर्व की बैठक में इस विशेष अवसर को मानने के लिए साल भर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा की गई।
- विदित हो कि केंद्र सरकार ने पिछले साल गुरु तेग बहादुर के जयंती की 400वीं वर्षगांठ को बहुत ही धूमधाम के साथ मनाने का फैसला किया था।
- इस समिति में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह सहित राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हैं ।
- इस समिति का कार्य देश और दुनिया में गुरु तेग बहादुर की शिक्षा और उनके विचारों का प्रचार- प्रसार करने के लिए नीति और योजना बनाना है।
- इसके साथ ही यह इसके लिए कार्यक्रमों का भी अनुमोदन करेगी।
प्रकाश पर्व
सिखों के पहले गुरु नानक देव जी की जयंती देशभर में प्रकाश पर्व के रूप में मनाई जाती है। नानक बचपन से ही धार्मिक प्रवृति के थे ।उनका जन्म रावी नदी के तट पर बसे एक गांव तलवंडी, जो अब पकिस्तान में है, को कार्तिक पूर्णिमा के दिन हुआ था।गुरु पर्व पर सभी गुरुद्वारों में भजन, कीर्तिन, अरदास और लंगर का आयोजन किया जाता है ।
स्रोत – पीआइबी
[catlist]