गंगा बेसिन में शहरों को क्षमता निर्माण हेतु पहल का शुभारंभ
‘गंगा बेसिन में शहरों को जल संवेदनशील बनाने के लिए क्षमता निर्माण हेतु पहल का शुभारंभ किया गया, इसे विज्ञान और पर्यावरण केंद्र (CSE) के सहयोग से राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (NMCG) द्वारा आरंभ किया गया है।
पहल के बारे में:
- एक जल संवेदनशील शहर जल चक्र के समग्र प्रबंधन के विचार पर आधारित है। इस अवधारणा के अंतर्गत बाढ़ के जोखिम को कम करते हुए और अभिग्राही जलमार्गों की रक्षा एवं बेहतर रख-रखाव करते हुए जलापूर्ति एवं स्वच्छता की बुनियादी सेवाएं प्रदान की जाएंगी।
- यह NMCG द्वारा किए जा रहे प्रयासों की श्रृंखला का एक हिस्सा है। इसका उद्देश्य नमामि गंगे मिशन का राष्ट्रीय स्तर के प्रमुख शहरी मिशनों (अमृत, स्मार्टसिटी आदि) के साथ अभिसरण सुनिश्चित करना है।
- नमामि गंगे कार्यक्रम, अविरल धारा (निरंतर प्रवाह) व निर्मल धारा (अप्रदूषित प्रवाह) सुनिश्चित करने के लिए गंगा बेसिन की सभी नदियों को शामिल करने वाला एक व्यापक नदी कायाकल्प कार्यक्रम है।
- इसे गंगा बेसिन के प्रायोगिक शहरों में लागू किया जाना है। इसके अंतर्गत शहरी स्थानीय निकायों (ULBs) के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम, क्षेत्र का दौरा, वेबिनार और तकनीकी सहायता प्रदान की जाएगी।
स्रोत –पीआईबी