अवैध कोयला खनन रोकने हेतु खनन प्रहरी एप
हाल ही में कोयला मंत्रालय ने अवैध कोयला खनन गतिविधियों को रोकने के लिए ‘खनन प्रहरी’ नामक एक मोबाइल एप लॉन्च किया है।
खनन प्रहरी एप की विशेषताएं:
- कोयला खदान निगरानी और प्रबंधन प्रणाली (CMSMS) नामक संबंधित वेब पोर्टल को भास्कराचार्य इंस्टीट्यूट ऑफ स्पेस एप्लीकेशन एंड जियोइन्फॉर्मेटिक्स, गांधीनगर एवं सेंट्रल माइन प्लानिंग एंड डिज़ाइन इंस्टीट्यूट(CMPDI), रांची के सहयोग से विकसित किया गया है।
- इस एप के माध्यम से उपयोगकर्ता तस्वीरें लेकर और घटना पर टिप्पणियाँ प्रदान करके आसानी से अवैध खनन की घटनाओं की रिपोर्ट कर सकते हैं। इसके साथ ही उपयोगकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जाती है।
- खनन प्रहरी मोबाइल एप के माध्यम से कुल 483 शिकायतें दर्ज की गई हैं, जो जनता की सक्रिय भागीदारी को दर्शाता है।
भारत में कोयला की स्थिति:
- कोयला एक प्रकार का जीवाश्म ईंधन है जो तलछटी चट्टानों के रूप में पाया जाता है और इसे अमूमन ‘काला सोना’ के नाम से जाना जाता है।
- भारत विश्व का दूसरा सबसे बड़ा कोयला उत्पादक, साथ ही कोयला भंडार के मामले में 5वाँ सबसे बड़ा देश है।
- हालाँकि इसकी कोयले की आवश्यकता का कुछ हिस्सा आयात के माध्यम से पूरा किया जाता है क्योंकि भारत स्वयं प्रमुख उपभोक्ताओं में से एक है। वर्ष 2022-23 में भारत का कोयला आयात 30% बढ़ गया।
- भारत में प्रमुख कोयला उत्पादक राज्य झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश और तेलंगाना हैं।
स्रोत – पी.आई.बी.