10 आर्द्र-क्षेत्र रामसर स्थल के रूप नामित
हाल ही में भारत द्वारा ‘रामसर स्थल’ के रूप में 10 आर्द्र-क्षेत्रों को नामित किया है। इस प्रकार देश में अब रामसर स्थलों की कुल संख्या बढ़कर 64 हो गई है।
विदित हो कि भारत में कई स्थल पहले से ही केंद्र सरकार के आर्द्रभूमि (संरक्षण एवं प्रबंधन) नियमावली, 2017 (Wetland (Conservation and Management Rules 2017) के तहत अधिसूचित हैं, जिसका अर्थ है कि इन जल निकायों के साथ-साथ इनके प्रभाव क्षेत्र के भीतर ‘विकास गतिविधियों’ को विनियमित किया जाता है।
किसी जगह के ‘रामसर स्थल’ के रूप में नामित होने का मतलब है, कि अब ये स्थल पारिस्थितिक सेवाएं प्रदान करने में अपने महत्व के लिए ‘वैश्विक मानचित्र’ पर होंगे।
‘रामसर स्थल’ के रूप में नामित होने के लिए किसी स्थल को ‘पर्यावास’ के रूप में अपनी सेवाओं सहित, नौ मानदंडों पर खरा उतरना होता है।
10 नए आर्द्र-क्षेत्र:
- कूनथनकुलम पक्षी अभ्यारण्य (तमिलनाडु)
- मन्नार की खाड़ी समुद्री बायोस्फीयर रिजर्व (तमिलनाडु)
- वेम्बन्नूर वेटलैंड कॉम्प्लेक्स (कन्या कुमारी, तमिलनाडु)
- वेलोड पक्षी अभयारण्य (तमिलनाडु)
- वेदान्थंगल पक्षी अभयारण्य (तमिलनाडु
- उदयमार्थंदपुरम पक्षी अभयारण्य (तमिलनाडु)
- सतकोसिया गॉर्ज (ओडिशा)
- नंदा झील (गोवा)
- रंगनाथितु पक्षी अभयारण्य (कर्नाटक)
- सिरपुर वेटलैंड (मध्य प्रदेश)
रामसर अभिसमय के बारे में:
- ‘रामसर अभिसमय’ आर्द्रभूमियों के संरक्षण को प्रोत्साहित करने वाला एक अंतर्राष्ट्रीय समझौता है। इस अभिसमय पर 2 फरवरी 1971 को कैस्पियन सागर के तट पर स्थति ईरान के शहर रामसर में हस्ताक्षर किए गए थे, इसलिए इसे ‘रामसर अभिसमय’ (Ramsar Convention) कहा जाता है।
- आधिकारिक तौर पर इसे, ‘अंतर्राष्ट्रीय महत्व की आर्द्र्भूमियों, विशेषकर जल-पक्षी वास-स्थल पर अभिसमय’ (Convention on Wetlands of International Importance especially as Waterfowl Habitat) कहा जाता है।
मॉन्ट्रेक्स रिकॉर्ड:
- रामसर अभिसमय के तहत ‘मॉन्ट्रेक्स रिकॉर्ड’ अंतरराष्ट्रीय महत्व की आर्द्र्भूमियों की सूची में आर्द्र्भूमि स्थलों का एक रजिस्टर है। इसमें मानवीय हस्तक्षेप व प्रदूषण के कारण पारिस्थितिकी रूप से संकटापन्न आर्द्र्भूमियों को शामिल किया जाता है ।
- इसे रामसर सूची के भाग के रूप में बरकरार रखा जाता है।
- मॉन्ट्रेक्स रिकॉर्ड की स्थापना ‘कॉन्फ्रेंस ऑफ कॉन्ट्रैक्टिंग पार्टीज़’ (Conference of the Contracting Parties), 1990 की सिफारशों के तहत की गयी थी।
- मॉन्ट्रेक्स रिकॉर्ड में किसी भी स्थल को केवल संबंधित अनुबंधित पक्षकारों (Contracting Parties) की सहमति से जोड़ा और हटाया जा सकता है।
स्रोत –द हिन्दू