क्षेत्रीय संपर्क योजना (RCS) उड़ान (उड़े देश का आम नागरिक)
भारतीय वायु सेना ने ‘क्षेत्रीय संपर्क योजना’ (RCS) उड़ान के तहत असैन्य उड़ानों के संचालन के लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को 7 स्थानों पर रक्षा भूमि सौंपी है।
इन स्थानों में बागडोगरा, दरभंगा, आदमपुर, उतरलाई, सरसावा, कानपुर और गोरखपुर शामिल हैं।
RCS उड़ान योजना को नागर विमानन मंत्रालय ने वर्ष 2016 में शुरू किया था।
उद्देश्य:
- क्षेत्रीय विमानन क्षेत्र का विकास करना।
- छोटे शहरों में भी आम आदमी को क्षेत्रीय मार्गों पर किफायती, आर्थिक रूप से व्यवहार्य और लाभदायक हवाई यात्रा की सुविधा प्रदान करना।
- अल्पसेवित हवाई अड्डों को उड़ानों के माध्यम से प्रमुख हवाई अड्डों से जोड़ना है।
- इन उड़ानों की लागत 2,500 रुपये प्रति घंटे होगी। इसके तहत, चयनित एयरलाइन प्रचालकों को व्यवहार्यता अंतर वित्तपोषण और अन्य रियायतें प्रदान की जाती हैं।
- इससे गैर-सेवाप्राप्त/अल्पसेवित विमानपत्तनों/ हेलीपॉर्ट्स/जल हवाई अड्डों से प्रचालनों को प्रोत्साहित किया जा सकेगा।
स्रोत –द हिन्दू
Was this article helpful?
YesNo