कोविरैप परीक्षण किट
हाल ही में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर ने कोरोना संक्रमण की जांच से संबंधित अपने प्रमुख उत्पाद कोविरैप (COVIRAP) (कोविरैप परीक्षण किट) का सफलतापूर्वक व्यवसायीकरण किया है।
व्यावसायीकरण के माध्यम से, यह पूरी तरह से स्वदेशी रूप से विकसित उत्पाद भारतीय बाजार सहित अंतर्राष्ट्रीय बाजार में एक सस्ती कीमत पर उपलब्ध होगा।
मुख्य तथ्य:
- विदित हो कि पिछले वर्ष अक्टूबर में इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने इसके परीक्षण को मान्यता दी थी।
- हालांकि, शोधकर्ताओं की टीम ने SARS-CoV-2 सहित विभिन्न रोगजनक संक्रमणों के तेजी से निदान के लिए ‘कोविरैप ‘ उत्पाद का एक और उन्नत संस्करण विकसित किया है।
- इस किट के माध्यम से रोगी से प्राप्त नमूनों के आधार पर केवल 45 मिनट के भीतर परिणाम प्राप्त किया जा सकता है।
- शोधकर्ताओं के अनुसार, इस परीक्षण किट का क्षेत्र अधिक व्यापक है, जिसका अर्थ है कि यह कोरोना संक्रमण, साथ ही इन्फ्लूएंजा, मलेरिया, डेंगू, जापानी एन्सेफलाइटिस, तपेदिक आदि जैसी बीमारियों का पता लगाने में भी सक्षम है|
स्रोत – द हिन्दू