कोलंबो सिक्योरिटी कॉन्क्लेव (CSC)
राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय ने पहली कोलंबो सिक्योरिटी कॉन्क्लेव (CSC) वर्चुअल कार्यशाला आयोजित की है। इसका विषय “रक्षात्मक संचालन, डीप/डार्कवेब हैंडलिंग और डिजिटल फोरेंसिक पर क्षेत्रीय साइबर सुरक्षा क्षमताओं का विकास” है।
CSC, को पहले समुद्री सुरक्षा पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) स्तर की त्रिपक्षीय बैठक (वर्ष 2011) कहा जाता था। भारत, श्रीलंका, बांग्लादेश, मॉरीशस, मालदीव और सेशेल्स इसके सदस्य हैं। इसका सचिवालय कोलंबों में स्थित है।
यह सदस्य देशों को सहयोग के अपने निम्नलिखित चार स्तंभों के माध्यम से साझे सुरक्षा खतरों पर प्रभावी ढंग से क्षमता निर्माण करने में मदद करता है:
- समुद्री सुरक्षा और संरक्षा, आतंकवाद एवं कट्टरता, तस्करी व संगठित अपराध तथा साइबर सुरक्षा और महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा।
स्रोत –द हिन्दू