कोरोना वायरस का नया वेरिएंट AY.1
हाल ही में, विश्व स्वास्थ्य संगठनने कोरोना वायरस के एक डेल्टा वेरिएंट (B.1.617.2) को टैग किया था , जो अब और बदल गया है। डेल्टा संस्करण के इस नए उत्परिवर्तित (mutated) रूप को “Delta Plus” या “AY.1” संस्करण कहा जा रहा है।
मुख्य बिंदु
- ‘डेल्टा’ वेरिएंट की पहचान भारत में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर के कारकों में से एक के रूप में हुई थी।
- प्रारंभिक आंकड़ों से पता चलता है कि, डेल्टा प्लस संस्करण में मोनोक्लोनल एंटीबॉडी कॉकटेल उपचार के खिलाफ प्रतिरोध है।
- इसे हाल ही में केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) द्वारा COVID-19 उपचार के लिए अधिकृत किया गया था।
डेल्टा प्लस वेरिएंट (Delta Plus Variant)
- कोरोना वायरस के वेरिएंट 1.617.2.1 को AY.1 के रूप में व्यक्त करते है। भारत में अब तक 6 जीनोम में डेल्टा प्लस वेरिएंट की पहचान चुकी है।
- स्वास्थ्य एजेंसी ने नए K417N उत्परिवर्तन के साथ डेल्टा वेरिएंट के 63 जीनोम की मौजूदगी की भी पुष्टि की है। हालांकि, चिंता का कोई तात्कालिक कारण नहीं है क्योंकि भारत में डेल्टा प्लस वेरिएंट का प्रचलन अभी भी कम है।
- रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंग्लैंड में डेल्टा प्लस वेरिएंट के 36 मामले सामने आए हैं। अधिकांश मामले नेपाल, मलेशिया, तुर्की और सिंगापुर की यात्रा से जुड़े थे।
स्रोत – इंडियन एक्सप्रेस