कोच्चि की वाटर मेट्रो परियोजना
कोच्चि वाटर मेट्रो परियोजना वाला पहला शहर बन गया है। इसने अपनी पहली बैटरी चालित इलेक्ट्रिक नौकाओं का संचालन किया है।
इस परियोजना में विद्युत चालित तीव्र हाइब्रिड नौकाओं (ferries) के एक बेड़े के माध्यम से 10 द्वीपों को विभिन्न जल-मार्ग के एक नेटवर्क से जोड़ा जाएगा।
इस परियोजना का उद्देश्य सवारियों की संख्या बढ़ाने हेतु अधिक संख्या में नौकाओं का संचालन करना है। इसके लिए लो वेक (low wake) और ड्राफ्टिग विशेषताओं के साथ आधुनिक, ऊर्जा-कुशल, पर्यावरण अनुकूल और सुरक्षित नौकाओं के माध्यम से परिवहन सेवा प्रस्तावित की जाएगी।
स्रोत –द हिन्दू