केरल का स्मार्ट किचन प्रोजेक्ट
हाल ही में केरल राज्य ने एक ‘स्मार्ट किचन प्रोजेक्ट’ (Smart Kitchen project) योजना प्रारंभ की है। ‘स्मार्ट किचन प्रोजेक्ट’ योजना का उद्देश्य रसोई-घरों को आधुनिक मॉडल पर तैयार करना तथा घरेलू काम-काज में लगी महिलाओं के सामने आने वाली सभी कठिनाईयों को कम करना है।
योजना के बारे में:
- इस योजना को, केरल राज्य द्वारा संचालित चिट-फंड एवं ऋण-दाता फर्म ‘केरल राज्य वित्तीय उद्यम’ (KSFE) द्वारा कार्यान्वयन किया जाएगा।
- इस योजना के तहत, KSFE द्वारा घरेलू गैजेट या उपकरण खरीदने हेतु सभी वर्गो की महिलाओं लिए सुलभ ऋण (Soft Loans) उपलब्ध कराया जाएगा।
- इस ऋण/लागत पर आने वाले ब्याज को लाभार्थी, स्थानीय स्वशासी निकाय और राज्य सरकार के बीच समान रूप से वितरित किया जाएगा।
योजना का महत्व:
जेंडर बजटिंग (Gender budgeting): सरकार का ऐसा अनुमान है कि श्रम में महिलाओं की अधिकतम भागीदारी के लिए, इन पर पड़ने वाले घर के कार्यों के बोझ को कम करना होगा।
महिलाओं की भागीदारी बढ़ाना: रसोई में मशीनीकरण बढ़ाकर, श्रम में महिलाओं की भागीदारी में वृद्धि की जा सकती है।
स्रोत : द हिन्दू