केन बेतवा नदी जोड़ो परियोजना (RLP)
हाल ही में मंत्रिमंडल ने केन बेतवा नदी जोड़ो परियोजना (RLP) के वित्तपोषण और कार्यान्वयन को स्वीकृति प्रदान की है ।
केन बेतवा नदी जोड़ो परियोजना का उद्देश्य दौधन बांध और दो नदियों को जोड़ने वाली नहर के निर्माण के माध्यम से केन से बेतवा नदी तक जल पहुंचाना है।
यह नदियों को आपस में जोड़ने के लिए राष्ट्रीय परिप्रेक्ष्य योजना के तहत प्रथम प्रमुख RLP होगी।
यह जल अधिशेष क्षेत्रों से सूखा प्रवण और जल की कमी वाले क्षेत्रों में जल पहुंचाएगी।
इस RLP के सामाजिक-आर्थिक लाभ
आर्थिक लाभ
- बुंदेलखंड क्षेत्र के सूखा प्रवण और जल की कमी वाले क्षेत्रों में सिंचाई।
- 103 मेगावाट जल विद्युत और 27 मेगावाट सौर ऊर्जा आधारित विद्यत उत्पादन।
- रोजगार सृजन को बढ़ावा देने के लिए समग्र आर्थिक गतिविधियों को प्रोत्साहन प्राप्त होगा।
सामाजिक लाभ
- महिलाओं और लड़कियों को लंबी दूरी से जल लाने के गहन श्रम से राहत प्रदान करेगी।
- बीमारियों के भार को कम करके (असुरक्षित पेयजल के कारण) क्षेत्र में स्वास्थ्य और शिक्षा में सुधार लाने मेंसहायक होगी।
- क्षेत्र में किसी दबाव के कारण किए जाने वाले प्रवास को रोकने में सहायक।
- हालांकि, ऐसी चिंताएं प्रकट की गई हैं कि परियोजना आंशिक रूप से मध्यप्रदेश में| पन्ना टाइगर रिजर्व को जलमग्न कर देगीतथा गिद्धों और गीदड़ों के पर्यावास को भी प्रभावित करेगी।
स्रोत – द हिन्दू