कृषि अवसंरचना कोष (Agriculture Infrastructure Fund: AIF) योजना
हाल ही में ,कृषि अवसंरचना कोष (Agriculture Infrastructure Fund: AIF) योजना कोविड संकट से निपटने के लिए वर्ष 2020 में आरंभ की गई थी।
- इस योजना का उद्देश्य फसल कटाई उपरांत प्रबंधन अवसंरचना और सामुदायिक कृषि संपत्ति से संबंधित व्यवहार्य परियोजनाओं का वित्तपोषण करना है। इस योजना की अवधि 10 वर्ष है।
- इस योजना के तहत, बैंकों और वित्तीय संस्थानों द्वारा 3 प्रतिशत प्रति वर्ष के ब्याज अनुदान और 2 करोड़ रुपये तक के ऋण के लिए क्रेडिट गारंटी कवरेज के साथ ऋणके रूप में 1 लाख करोड़ रुपये प्रदान किए जाएंगे।
सरकार द्वारा किये गए संशोधन:- अब पात्रता का विस्तार राज्य एजेंसियों/कृषि उत्पाद बाजार समितियों (APMCs), राष्ट्रीय और राज्य सहकारी संघों, किसान उत्पादक संगठनों (FPOS) तथा स्वयं सहायता समूहों (SHGs) तक किया गया है।
अधिकतम 25 परियोजनाओं के लिए प्रत्येक परियोजना हेतु ब्याज अनुदान योजनाऔर ऋण गारंटी का विस्तार होगा, बशर्ते वे भिन्न-भिन्न स्थानों पर हों। योजना की कुल अवधि 13 वर्ष (2032-33 तक) तक बढ़ा दी गई है।
महत्वः
APMCअपने बुनियादी ढांचे जैसे शीत भंडारण, प्रसंस्करण संयंत्र आदि को सुदृढ़ कर सकते हैं।साथ ही, इससे किसानों की इस शंका का भी निवारण होता है कि तीन कृषि कानूनों के लागू होने से APMC को समाप्त कर दिया जाएगा। SHGs) और FPOsअधिक निवेश लाएंगे, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि लाभ लघु और सीमांत कृषकों तक पहुंच सके।
स्रोत – द हिन्दू