फेस ऑथेंटिकेशन फीचर वाला पीएम किसान मोबाइल ऐप लांच
हाल ही में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ने “प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि” के अंतर्गत फेस ऑथेंटिकेशन फीचर का पीएम-किसान मोबाइल ऐप लांच किया है ।
फेस ऑथेंटिकेशन फीचर का पीएम-किसान मोबाइल
- इस ऐप से फेस ऑथेंटिकेशन फीचर का उपयोग कर किसान दूरदराज घर बैठे भी आसानी से बिना OTP या फिंगरप्रिंट के ही फेस स्कैनकर e-KYC पूरा कर सकता है, और 100 अन्य किसानों को भी उनके घर पर e-KYC करने में मदद कर सकता हैं।
- अब पीएम किसान पोर्टल पर आधार सत्यापन व बैंक खाता विवरण अपडेशन से संबंधित कठिनाइयों का डिजिटल पब्लिक गुड्स के प्रभावी उपयोग से समाधान हो गया।
- भारत सरकार ने e-KYC को अनिवार्य रूप से पूरा करने की आवश्यकता समझते हुए, किसानों का e-KYC करने का अधिकार राज्य सरकारों के अधिकारियों भी दिया है, जिससे हरेक अधिकारी 500 किसानों हेतु e-KYC प्रक्रिया को पूर्ण कर सकता है।
पीएम- किसान:
- पीएम-किसान (PM Kisan) केंद्रीय क्षेत्र की योजना है जो भूमि धारक किसानों की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए 24 फरवरी, 2019 को शुरू की गई थी।
- पीएम किसान दुनिया की सबसे बड़ी DBT योजनाओं में एक है जिसमें किसानों को आधारकार्ड से जुड़े बैंक खातों में 6 हजार रु. सालाना राशि, तीन किस्तों में सीधे हस्तांतरित की जाती है।
- वर्ष 2019 में इस योजना में संशोधन कर सभी भूधारक किसानों (भले ही उनकी पास कितनी भी जमीन हो) को इस योजना का लाभार्थी माना गया।
स्रोत – पी.आई.बी.