कोविड प्रभावित क्षेत्रों हेतु कर्ज गारंटी योजना (LGSCAS) को स्वीकृति

कोविड प्रभावित क्षेत्रों हेतु कर्ज गारंटी योजना (LGSCAS) को स्वीकृति

कोविड प्रभावित क्षेत्रों हेतु कर्ज गारंटी योजना (LGSCAS) को स्वीकृति

हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कोविड प्रभावित क्षेत्रों के लिए कर्ज गारंटी योजना (Loan Guarantee Scheme for COVID Affected Sectors :LGSCAS) को स्वीकृति प्रदान कर दी है ।

विदित हो कि जून माह में वित्त मंत्रालय ने कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर से प्रभावित विभिन्न क्षेत्रों को राहत प्रदान करने के लिये कई उपायों की घोषणा की थी ।

इसके अंतर्गत कुल 17 उपायों के साथ इस आर्थिक राहत पैकेज में 6,28,993करोड़ रुपए की राशि प्रदान करने की घोषणा की गई थी ।

मुख्य बिंदु

  • कोविड प्रभावित क्षेत्रों के लिए कर्ज गारंटी योजना (LGSCAS) का उद्देश्य देश में रोजगार के अधिक अवसर सृजित करने के साथ-साथ चिकित्सा अवसंरचना को भी बेहतर बनाना है। इसके तहत विशेष रूप से अल्पसेवित क्षेत्रों को लक्षित किया जाना है।
  • मुख्य उद्देश्य क्रेडिट जोखिम (मुख्य रूप से निर्माण जोखिम) को आंशिक रूप से कम करना तथा ब्याज की कम दरों पर बैंक ऋण की सुविधा प्रदान करना है।
  • शहरी या ग्रामीण स्थानों के लिए, 100 करोड़ रुपये तक के ऋण हेतु ब्राउनफील्ड परियोजनाओं के लिए 50%और ग्रीनफील्ड परियोजनाओं के लिए 75% गारंटी कवर होगा।
  • आकांक्षी जिलों के लिए, दोनों परियोजनाओं हेतु गारंटी कवर 75% होगा। साथ ही, मंत्रिमंडल ने आपातकालीन क्रेडिट लाइन गारंटी योजना (Emergency Credit LineGuarantee Scheme: ECLGS) के तहत अतिरिक्त फंडिंग को भी मंजूरी दी है।कुल परिव्यय पूर्व के 3 लाख करोड़ रुपये से बढ़ाकर 4.5 लाख करोड़ रुपये कर दिया गया है।
  • यह 30 सितंबर 2021 तक गारंटीकृत आपातकालीन क्रेडिट लाइन (GECL) के तहत स्वीकृत सभी पात्र ऋणों पर लागू होगी।
  • आपातकालीन क्रेडिट लाइन गारंटी योजना (ECLGS), महामारी से प्रभावित सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (MSMEs) और छोटेव्यवसायों को संपाविक-मुक्त व सरकार द्वारा गारंटीकृत ऋण प्रदान करके उनकी सहायता करने पर आधारित है।
  • आपातकालीन क्रेडिट लाइन गारंटी योजना (ECLGS), पात्र सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (MSMEs)को गारंटीकृत आपातकालीन क्रेडिट लाइन (GECL)पर सदस्य ऋणदाता संस्थानों (बैंकों, वित्तीय संस्थानों और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों) को राष्ट्रीय क्रेडिट गारंटी ट्रस्टी कंपनी द्वारा 100% गारंटी कवरेज प्रदान करती है।

ब्राउनफील्ड परियोजना

ऐसी परियोजनाएं होती हैं, जहां कुछ कार्य पहले ही संपन्न कियाजा चुका होता है। कार्यस्थल पहले से ही आवश्यक बुनियादी ढांचे के साथ आंशिक रूप से विकसित हो चुका होता है। इसके पश्चात से नए विकास की शुरुआत होती है।

ग्रीनफील्ड परियोजना

पूरी तरह से नयी परियोजना को ग्रीनफील्ड परियोजनाकहते हैं। कार्यस्थल विकसित नहीं होता है और परियोजना के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचा सामान्य रूप से मौजूद नहीं होता है।

स्रोत: द हिन्दू

MORE CURRENT AFFAIRS

 

[catlist]

Share with Your Friends

Join Our Whatsapp Group For Daily, Weekly, Monthly Current Affairs Compilations

Related Articles

Youth Destination Facilities

Enroll Now For UPSC Course