भारत के लिए एक नई “कंट्री पार्टनरशिप स्ट्रेटेजी (CPS)”

भारत के लिए एक नई “कंट्री पार्टनरशिप स्ट्रेटेजी (CPS)”

हाल ही में एशियाई विकास बैंक (ADB) ने 2023-27 की अवधि हेतु भारत के लिए एक नई “कंट्री पार्टनरशिप स्ट्रेटेजी (CPS)” शुरू की है।

  • ADB वर्ष 2023-27 की अवधि में भारत में संरचनात्मक बदलाव और रोजगार सृजन में तेजी लाने; पर्यावरण-अनुकूल संवृद्धि को बढ़ावा देने तथा सामाजिक एवं आर्थिक समावेशन को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित करेगा।
  • ADB ने दिसंबर 2022 तक भारत में सार्वजनिक क्षेत्र के ऋण, अनुदान और तकनीकी सहायता परियोजनाओं के लिए 6 बिलियन डॉलर तथा निजी क्षेत्र में 8 बिलियन डॉलर के निवेश हेतु प्रतिबद्धता व्यक्त की है।

ADB की कंट्री पार्टनरशिप रणनीति (CSP) की मुख्य विशेषताएं

तीन स्तंभ:

1.संरचनात्मक बदलाव और रोजगार सृजन में तेजी लाई जाएगी। इस लक्ष्य को लॉजिस्टिक्स-उद्योग-शहर –कौशल को विकास कार्यक्रमों के मध्य अभिसरण के माध्यम से तथा MSMEs को समर्थन प्रदान करके प्राप्त किया जाएगा।

2.पर्यावरण-अनुकूल संवृद्धि को बढ़ावा दिया जाएगा।

3.सामाजिक और आर्थिक समावेशन को मजबूत किया जाएगा।

क्रॉस-कटिंग थीम्स:

  • घरेलू संसाधन को जुटाना;
  • लैंगिक समानता और सामाजिक समावेशन;
  • डिजिटलाइजेशन और नवाचार अनुकूल प्रणाली को समर्थन; तथा
  • दक्षिण एशिया उपक्षेत्रीय आर्थिक सहयोग (South Asia Subregional Economic Cooperation: SASEC) के माध्यम से क्षेत्रीय सहयोग और एकीकरण।

स्रोत – ए.डी.बी.

Download Our App

More Current Affairs

Share with Your Friends

Join Our Whatsapp Group For Daily, Weekly, Monthly Current Affairs Compilations

Related Articles

Youth Destination Facilities

Enroll Now For UPSC Course