भारत के लिए एक नई “कंट्री पार्टनरशिप स्ट्रेटेजी (CPS)”
हाल ही में एशियाई विकास बैंक (ADB) ने 2023-27 की अवधि हेतु भारत के लिए एक नई “कंट्री पार्टनरशिप स्ट्रेटेजी (CPS)” शुरू की है।
- ADB वर्ष 2023-27 की अवधि में भारत में संरचनात्मक बदलाव और रोजगार सृजन में तेजी लाने; पर्यावरण-अनुकूल संवृद्धि को बढ़ावा देने तथा सामाजिक एवं आर्थिक समावेशन को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित करेगा।
- ADB ने दिसंबर 2022 तक भारत में सार्वजनिक क्षेत्र के ऋण, अनुदान और तकनीकी सहायता परियोजनाओं के लिए 6 बिलियन डॉलर तथा निजी क्षेत्र में 8 बिलियन डॉलर के निवेश हेतु प्रतिबद्धता व्यक्त की है।
ADB की कंट्री पार्टनरशिप रणनीति (CSP) की मुख्य विशेषताएं
तीन स्तंभ:
1.संरचनात्मक बदलाव और रोजगार सृजन में तेजी लाई जाएगी। इस लक्ष्य को लॉजिस्टिक्स-उद्योग-शहर –कौशल को विकास कार्यक्रमों के मध्य अभिसरण के माध्यम से तथा MSMEs को समर्थन प्रदान करके प्राप्त किया जाएगा।
2.पर्यावरण-अनुकूल संवृद्धि को बढ़ावा दिया जाएगा।
3.सामाजिक और आर्थिक समावेशन को मजबूत किया जाएगा।
क्रॉस-कटिंग थीम्स:
- घरेलू संसाधन को जुटाना;
- लैंगिक समानता और सामाजिक समावेशन;
- डिजिटलाइजेशन और नवाचार अनुकूल प्रणाली को समर्थन; तथा
- दक्षिण एशिया उपक्षेत्रीय आर्थिक सहयोग (South Asia Subregional Economic Cooperation: SASEC) के माध्यम से क्षेत्रीय सहयोग और एकीकरण।
स्रोत – ए.डी.बी.