राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (NPPA)
हाल ही में, राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (NPPA) के रजत जयंती समारोह का आयोजन संपन्न हुआ है।
NPPA, रसायन और उर्वरक मंत्रालय के औषध विभाग (DOP) का संबद्ध कार्यालय है।
NPPA का गठन वर्ष 1997 में किया गया था। यह दवाओं के मूल्य निर्धारण के लिए एक स्वतंत्र विनियामक के रूप में कार्य करता है।
इसके प्रमुख कार्य निम्नलिखित है:
- औषधि (मूल्य नियंत्रण) आदेश (DPCO) के प्रावधानों को लागू करना।
- दवाओं की उपलब्धता की निगरानी करना, उनकी कमी की पहचान करना और उपचारात्मक कदम उठाना।
- बल्क ड्रग्स और फॉर्मूलेशन के लिए उत्पादन, निर्यात एवं आयात आदि से जुड़े डेटा का रखरखाव करना।
इस अवसर पर निम्नलिखित पहलों का भी शुभारंभ किया गया है:
- इंटीग्रेटेड फार्मास्युटिकल डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम 0 को लॉन्च किया गया है। यह प्रणाली DPCO, 2013 के तहत अधिदेशित विभिन्न प्रपत्रों को जमा करने के लिए सिंगल विंडो की सुविधा प्रदान करेगी।
- इसके अलावा, अपडेटेड फीचर्स के साथ ‘फार्मा सही दाम 0 ऐप को लॉन्च किया गया है। यह ऐप उपभोक्ता शिकायत प्रबंधन प्रणाली के साथ स्पीच रिकग्निशन की सुविधा से युक्त है।
स्रोत –द हिन्दू