पहली बार, महाराष्ट्र के तारकरली बीच (पुलिन) पर ओलिव रिडले कछुओं (ओलिव रिडले टर्टल) के घोसले मिले हैं।
- ओलिव रिडले विश्व के सबसे छोटे तथा सबसे अधिक संख्या में पाए जाने वाले सी टर्टल हैं। ये प्रशांत, अटलांटिक व हिंद महासागर के गर्म जल में पाए जाते हैं।
- ये मांसाहारी जीव हैं तथा जेलीफिश, झींगा, घोघे आदि खाते हैं।
- ये अपनी अनूठी सामूहिक नेस्टिंग के लिए विख्यात हैं।
IUCN स्थितिः वल्नरेबल
खतरेः प्रतिकूल मत्स्यन पद्धतियां, घोस्ट नेट्स गैर-कानूनी व्यापार आदि।
सरकार की पहलें: ऑपरेशन ओलिव, ऑपरेशन सेव कूर्म, वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 के तहत कानूनी संरक्षण आदि
स्रोत –द हिन्दू