ओडिशा में घड़ियालों की रक्षा पर नकद इनाम की घोषणा
हाल ही में ओडिशा सरकार ने घड़ियाल, जोकि एक गंभीर प्रकृति का लुप्तप्राय प्राणी है, की रक्षा करने या बचाने तथा वन्यजीव कर्मियों को सूचित करने के लिए 1,000 रुपये के नकद इनाम की घोषणा की है।
इसके साथ ही घड़ियालों के कारण जिन मछुआरों के जाल नष्ट हो जाते हैं, उनके लिए ओडिशा सरकार मुआवजा भी प्रदान करेगी।
प्रमुख तथ्य:
ज्ञातव्य हो कि घड़ियाल को वन्यजीव संरक्षणअधिनियम, 1972 की अनुसूची 1 में सूचीबद्ध किया गया है इसके अलावा‘अंतर्राष्ट्रीय प्रकृति संरक्षण संघ’ (IUCN) की रेड लिस्ट में घोर-संकटग्रस्त (Critically Endangered) प्रजाति के रूप से सम्मिलित किया गया है। घड़ियाल खारे पानी में पाए जाने वाले मगरमच्छों की तुलना में आनुवंशिक रूप से काफी कमजोर होते हैं।
स्रोत – द हिन्दू
Was this article helpful?
YesNo