वित्तीय परिसंपत्तियों के लिए ‘ऑटोमैटिक एक्सचेंज ऑफ इंफॉर्मेशन (AEOI) फ्रेमवर्क’

वित्तीय परिसंपत्तियों के लिए ‘ऑटोमैटिक एक्सचेंज ऑफ इंफॉर्मेशन (AEOI) फ्रेमवर्क’

हाल ही में भारत चाहता है कि गैर-वित्तीय परिसंपत्तियों को OECD के “ऑटोमैटिक एक्सचेंज ऑफ इंफॉर्मेशन (AEOI) फ्रेमवर्क” में शामिल किया जाए।

  • वर्तमान में, आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (OECD) का AEOI फ्रेमवर्क हस्ताक्षरकर्ता देशों के बीच वित्तीय खातों का विवरण साझा करने का प्रावधान करता है । इसका उद्देश्य कर चोरी को नियंत्रित करना है ।
  • भारत OECD देशों के बीच सूचना के स्वचालित विनिमय के तहत रियल एस्टेट जैसी गैर – वित्तीय परिसंपत्तियों को शामिल करने पर बल दे रहा है।
  • AEOI के तहत स्रोत देश द्वारा करदाताओं से जुड़ी व्यापक जानकारियों के व्यवस्थित और आवधिक संग्रह को उस देश के साथ साझा किया जाता है, जहां करदाता का निवास है । ये जानकारियां निवास देश के किसी अनुरोध के बिना स्वतः साझा की जाती हैं ।
  • AEOI द्वारा सूचनाओं का आदान-प्रदान, दोहरा कराधान परिहार समझौतों (DTAAs) के प्रावधानों और बहुपक्षीय अभिसमयों (MAAC) के तहत करने की अनुमति होती है।
  • सूचनाओं का यह विनिमय OECD के कॉमन रिपोर्टिंग स्टैंडर्ड (CRS) के तहत किया जाता है।

कर चोरी को रोकने के लिए शुरू की गई अन्य वैश्विक पहलें

  • कर उद्देश्यों के लिए पारदर्शिता और सूचनाओं के आदान-प्रदान पर वैश्विक मंच की स्थापना की गई है। भारत भी इसका सदस्य है।
  • आधार क्षरण एवं लाभ हस्तांतरण (Base Erosion and Profits Shifting – BEPS) पर समावेशी फ्रेमवर्क ने ‘कंट्री – बाय – कंट्री’ रिपोर्टिंग फाइलिंग की आवश्यकता की शुरुआत की है। भारत ने भी इस फ्रेमवर्क पर सहमति व्यक्त की है।
  • कर-चोरी और कर-अपवंचन को रोकने के लिए अदीस अबाबा एक्शन एजेंडा अपनाया गया है।
  • कर मामलों में पारस्परिक प्रशासनिक सहायता पर अभिसमय मौजूद है। भारत भी इसका एक हस्ताक्षरकर्ता है।
  • अर्थव्यवस्था के डिजिटलीकरण से उत्पन्न होने वाली कर संबंधी चुनौतियों से निपटने के लिए OECD ने टू-पिलर समाधान प्रस्तुत किया है। भारत भी इसका एक हिस्सा है।

आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (Organization for Economic Co-operation and Development -OECD)

  • ओईसीडी की शुरुआत 1948 में यूरोपीय आर्थिक सहयोग संगठन (ओईईसी) के रूप में हुई थी, इसकी स्थापना दो विश्व युद्धों के उपरांत महाद्वीपीय पुनर्निर्माण विशेष रूप से यूएस-वित्त पोषित मार्शल योजना को लागू करने के लिए की गई थी।
  • 1961 में जब संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा इसमें शामिल हुए तब व्यापक सदस्यता सीमा को दर्शाने के लिए ओईईसी का नाम बदलकर ओईसीडी कर दिया गया।
  • आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (ओईसीडी) 38 सदस्य देशों के साथ एक अंतर-सरकारी संगठन है, जिसकी स्थापना 1961 में आर्थिक प्रगति और विश्व व्यापार को प्रोत्साहित करने के लिए की गई थी।
  • ओईसीडी का मुख्यालय पेरिस, फ्रांस में है। भारत ओईसीडी का सदस्य नहीं है।

स्रोत – द हिन्दू       

Download Our App

More Current Affairs

Share with Your Friends

Join Our Whatsapp Group For Daily, Weekly, Monthly Current Affairs Compilations

Related Articles

Youth Destination Facilities

Enroll Now For UPSC Course