विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भारत को दिए ‘ऑक्सीजन कंसंट्रेटर’

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भारत को दिए ‘ऑक्सीजन कंसंट्रेटर’

हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO ) ने कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि और ऑक्सीजन की कमी के चलते भारत को 4,000 ‘ऑक्सीजन कंसंट्रेटर’ देने की घोषणा की है।

मुख्य तथ्य :

  • ‘ऑक्सीजन कंसंट्रेटर’ एक ऑक्सीजन निर्माण करने वालाचिकित्सा उपकरण है, यह हमारे पर्यावरण में मौजूदवायु से ऑक्सीजन को एकत्रितकरता है।
  • ज्ञातव्य हो किवायुमंडलीय् गैसोंमें लगभग 78 प्रतिशत नाइट्रोजन और 21 प्रतिशत ऑक्सीजन है बाकी 1 प्रतिशत भाग अन्य गैसों का है।
  • ‘ऑक्सीजन कंसंट्रेटर’ वायुमंडल से वायु लेकर उसको ‘फिल्टर’ करके उसमें मौजूद नाइट्रोजन को वापस वायुमंडलमें निर्मुक्त करकेशुद्ध ऑक्सीजनप्राप्तकराताहै।
  • ऑक्सीजन कंसंट्रेटर’ से प्राप्त ऑक्सीजन 90-95 प्रतिशत तक शुद्ध होतीहै। हालाँकिइससे प्राप्त ऑक्सीजन पूरी तरह से शुद्ध नहीं होती है, और अत्यंत कम ऑक्सीजन सेचुरेशन वाले मरीजों में यह काम नहीं करती है ।
  • लेकिनविशेषज्ञों के अनुसार85% या उससे अधिक ऑक्सीजन सेचुरेशन स्तर वाले कम संक्रमित कोविड-19 रोगियों के लिये यह पर्याप्त होतीहै।
  • ‘ऑक्सीजन कंसंट्रेटर’ में स्थित दबाव वाल्व ऑक्सीजन की आपूर्ति को 1-10 लीटर प्रति मिनट तक स्थिर कर उसे विनियमित करने में सहायता करता है।
  • ‘ऑक्सीजन कंसंट्रेटर’ को लगातार संचालित किया जा सकता है और यहलगभग5 वर्ष अथवा उससे समयतक चौबीसों घंटे ऑक्सीजन का निर्मुक्तकर सकता है।

स्रोत – पी आई बी

Download Our App

More Current Affairs

Share with Your Friends

Join Our Whatsapp Group For Daily, Weekly, Monthly Current Affairs Compilations

Related Articles

Youth Destination Facilities

Enroll Now For UPSC Course