एशियाई जल पक्षी गणना’ (AWC)

Share with Your Friends

Join Our Whatsapp Group For Daily, Weekly, Monthly Current Affairs Compilations

एशियाई जल पक्षी गणना‘ (AWC)

हाल ही में भारत में एशियाई जल पक्षी गणना’ (Asian WaterbirdCensus: AWC) आयोजित की जा रही है ।

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) की 7 आर्द्रभूमियों में AWC का संचालन किया जा रहा है- हस्तिनापुर वन्यजीव अभयारण्य; ग्रेटरनोएडा में धनौरी और सूरजपुरआर्द्रभूमि; दिल्ली चिड़ियाघर व संजय झील; ओखला पक्षी अभयारण्य; नजफगढ़ झील तथा यमुना नदी।

AWC के बारे में:

  • इसे प्रत्येक वर्ष जनवरी में आयोजित किया जाता है। यह गणना वेटलैंड्स इंटरनेशनल साउथएशिया और बॉम्बेनेचुरलहिस्ट्री सोसाइटी (एक गैर सरकारीसंगठन) संयुक्त रूप से करते हैं।
  • यह एक वैश्विक जलपक्षी निगरानी कार्यक्रम इंटरनेशनल वॉटरबर्डसेंसस (WC) का एक अभिन्न अंग है। इस कार्यक्रम का वेटलैंड्स इंटरनेशनल समन्वय करता है।
  • इंटरनेशनल वॉटरबर्डसेंसस, आर्द्रभूमि स्थलों पर जल पक्षियों की संख्या के बारे में जानकारी एकत्र करने पर केंद्रित एक निगरानी कार्यक्रम है।
  • यह अफ्रीका, यूरोप, पश्चिम एशिया, नियोट्रोपिक्स (मध्य और दक्षिण अमेरिका का भाग) तथा कैरिबियन में इंटरनेशनल वॉटरबर्डसेंसस के अन्य क्षेत्रीयकार्यक्रमों के समानांतर संचालित होता है।
  • यह मध्य एशियाई उड़ान मार्ग पर प्रवासी पक्षियों और उनके पर्यावासों के संरक्षण के लिए पर्यावरण मंत्रालय की राष्ट्रीय कार्य योजना का भी एक महत्वपूर्णभाग है।

गणना के उद्देश्यः

  • जनवरी का महीना अधिकांश प्रजातियों की गैर-प्रजनन अवधि होता है। अतः इस दौरान क्षेत्र में आर्द्रभूमियों पर जलपक्षियों की आबादी की वार्षिक आधार परजानकारी प्राप्त करना।
  • वार्षिक आधार पर आर्द्रभूमियों की स्थिति की निगरानी करना।
  • नागरिकों में जलपक्षियों और आर्द्रभूमियों के प्रति अधिक रुचि को प्रोत्साहित करना।

स्रोत –द हिन्दू

Download Our App

MORE CURRENT AFFAIRS

Related Articles

Youth Destination Facilities